iPhone यूजर्स के लिए Battlegrounds Mobile India हुआ रिलीज

वाहन खाई में गिरने से 18 ग्रामीणों की मौत इटावा में अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरफ्तार केशव प्रसाद मौर्य की जौनपुर में चुनावी जनसभा मतगणना की तैयारियां हुई प्रारंभ- इंदौर ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत लद्दाख में महसूस किये गये भूकंप के झटके प्रधानमंत्री का ओडिशा का चुनावी दौरा खिलाडियों का ट्रायल कल 21 मई को नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई झुंझुनू : यूपीएससी टॉपर्स का किया गया सम्मान हाजीपुर में 11 बजे तक 17.36 फीसदी मतदान हुआ मोहला-मानपुर मे आई टी बी पी द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन चित्रकूट में पोलिंग पार्टी रवानगी व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा रेलवे ने रायपुर के पास हुई घटना के उच्च स्तरीय जांच के दिए आदेश पीलीभीत में राहगीरों के लिए शुरू किया गया मासिक प्याऊ राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम नर्सिंग कॉलेज घोटाला-गिरफ्तारी गंगानगर : जिले में लगातार बढ़ता गर्मी का सितम छत्तीसगढ़ सीमा पर हुई गोलीबारी में उड़ीसा सुरक्षा बल का जवान घायल पीलीभीत में गोमती को प्लास्टिकमुक्त करने हेतु शुरू हुआ अभियान

iPhone यूजर्स के लिए Battlegrounds Mobile India हुआ रिलीज

Gauri Manjeet Singh 18-08-2021 12:25:43

गेम मेकर कंपनी क्राफ्टन (Krafton) ने बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) गेम को iPhone यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया है। यह गेम एप्पल (Apple) के ऐप स्टोर (App Store) पर उपलब्ध है। इस गेम में आईफोन यूजर्स को नए गेम मोड समेत नई गन और वाहन मिलेंगे। इतना ही नहीं यूजर्स गेम में चल रहे इवेंट में भी हिस्सा ले सकेंगे। आपको बता दें कि इस मल्टी-प्लेयर गेम को पिछले महीने एंड्राइड यूजर्स के लिए रिलीज किया गया था। 
ऐसे करें डाउनलोड 
BGMI को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले एप्पल के ऐप स्टोर पर जाएं 
बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया लिखकर सर्च करें 
अब आपको बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया नजर आएगा 
यहां सबमिट बटन पर क्लिक करके गेम डाउनलोड करें 
नोट : Battlegrounds Mobile India गेम का साइज 1.9GB है। 
हाल ही में 50 मिलियन डाउनलोड का आंकड़ा किया पार 
Battleground Mobile India ने गूगल प्ले-स्टोर पर बहुत कम समय में 50 मिलियन का आंकड़ा पार किया था। इस उपलब्धि
को हासिल करने की खुशी में कंपनी द्वारा हर एक प्लेयर को गैलेक्सी मैसेंजर सेट के साथ कई रिवार्ड्स दिए गए हैं। इन रिवार्ड्स को आईफोन यूजर्स भी प्राप्त कर सकते हैं। 
इससे पहले लॉन्च पार्टी इवेंट का किया था ऐलान 
कंपनी ने पिछले महीने बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया पर लॉन्च पार्टी इवेंट का ऐलान किया था। यह इवेंट 8 जुलाई से 9 जुलाई तक चला और इस दौरान 18 प्रो टीम ने हिस्सा लिया। जीतने वाली टीम को 6 लाख रुपये का इनाम मिला। इन प्रो टीम का नेतृत्व डायनमो, मॉर्टल, के18 और गोडनिक्सन जैसे प्रसिद्ध गेमर्स ने किया था। 
पिछले साल पबजी गेम पर लगा प्रतिबंध 
केंद्र सरकार ने पिछले वर्ष पबजी समेत 118 मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगाया था। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय का कहना था कि 118 मोबाइल ऐप्स भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरा थे। इसलिए यह कदम उठाया गया।

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :